“मकर संक्रान्ति पर तुला दान – का भव्य आयोजन”
सूरत। श्री अखिल भारतीय जीण माता सेवा संघ सूरत एवं श्री वृन्दावन गौ धाम जीव दया ट्रस्ट सूरत के संयुक्त तत्वाधान में मकर संक्रांति के पावन उपलक्ष पर गौशाला में *”तुला दान – लड्डु गोपाल के संग”* का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की विशेष जानकारी देते हुए सुशील सुल्तानिया ने. बताया कि गौशाला में तुला दान करना अक्षय फलदाई होता है, और यदि मकर संक्रांति के पावन उपलक्ष पर किया जाए तो तुला दान का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। जीण संघ द्वारा तुला दान हेतु गुड़, खल,पौष्टिक चूरी, हरा चारा, सतनजा (गेहूं, बाजरा, जवार, चावल, चने, मक्का, काले उड़द) , दलिया आदि की व्यवस्था गौशाला में ही कराई गई।
कार्यक्रम की अधिक जानकारी देते हुए संघ के अभिषेक जिंदल ने बताया कि तुला दान 16 महा दान में से एक है, जिसे स्वयं भगवान श्री कृष्ण ने किया था। कार्यक्रम स्थल पर शास्त्रोक्त विधि से एक सौ नौ गौ भक्तो को विप्रजन द्वारा तुला दान का संकल्प करा कर एवं लड्डु गोपाल को साथ में लेकर तुला दान कराया गया। तुला दान कार्यक्रम में जो भी सामग्री गौ भक्तो द्वारा भेंट की गई सामग्री को जीण संघ द्वारा श्री वृन्दावन गौशाला को भेंट की गई।
तुला दान के इस अलौकिक आयोजन में सूरत शहर के गौ भक्तों की भीड़ देखते ही बन रही थी। समारोह स्थल पर उपस्थित समस्त जनसमुदाय ने इस भव्य आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की।