
धर्म- समाज
आगमोध्धारक धानेरा आराधना भवन में आचार्यों का भव्य चातुर्मास प्रवेश
सूरत। वेसू स्थित श्री आगमोद्धारक धानेरा आराधना भवन, वेसू जैन संघ में आचार्य अशोकसागर सूरी महाराज, आचार्य सागरचंद्रसागर सूरी, आचार्य सौम्यचंदसागर सूरी और आचार्य विवेकचंदसागर सूरी का नवनिर्मित उपाश्रय में रविवार को भव्य चातुर्मास प्रवेश हुआ।
सुबह 8.30 बजे हीराबेन जीवतलाल कोठारी परिवार के यहां से प्रवेशयात्रा का भव्य शुभारंभ हुआ। जिसमें बैंड, बग्घी, नासिक का ढोल और करीब 20 महिला मंडल शामिल हुए। युगभूमि से शुरू हुई प्रवेश यात्रा ब्लोसम, फ्लोरेंस, हेम्टन पार्क होते हुए उपाश्रय पर पूर्ण होकर प्रवचन सभा में तब्दील हो गई। इस अवसर पर आचार्य नयचंदसागर सूरी, गणिवर्य आगमचंदसागर सहित अन्य आचार्य पधारे।