
धर्म- समाज
धनावंशी स्वामी समाज सूरत क्रिकेट प्रतियोगिता के 10वें संस्करण का भव्य समापन
प्रतियोगिता में फगोड़ीया रॉयल्स विजेता तथा श्यामोता टाइगर उपविजेता रही
सूरत। धनावंशी स्वामी समाज द्वारा आयोजित “पुनियां कप – DPL-10” का चार दिवसीय भव्य आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसमें 12 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में फगोड़ीया रॉयल्स विजेता तथा श्यामोता टाइगर उपविजेता रही।
फाइनल मैच में कप्तान नरसी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। ऑरेंज कैप गजराज स्वामी को एवं पर्पल कैप विक्की भामू को प्रदान की गई। कार्यक्रम के मुख्य स्पॉन्सर पुनियां परिवार रहे।
समाज अध्यक्ष रामनिवास पुनियां एवं क्रिकेट कमेटी अध्यक्ष पूनम स्वामी ने सभी खिलाड़ियों, अतिथियों और सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। मुख्य कॉमेंटेटर बजरंग स्वामी तथा मंच संचालन देवीदत्त स्वामी ने किया।



