जीएसटी डिपार्टमेंट द्वारा लगभग दो महीने के लिए जो स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है। इसमें खास तौर पर उन फेक रजिस्ट्रेशन फर्म वालों के लिए है जिससे अब इस स्पेशल ड्राइव के चलते ज्यादा डर लग रहा है जो फेक रजिस्ट्रेशन के जरिये बोगस फर्म व बोगस खरीद व सेल करते हैं।
जिसका ऑनलाइन जीएसटी पोर्टल पर पीछे से कोई क्रेडिट नही मिला होता हैं। नही उनका कोई ग्राउंड पर कामकाज होता हैं। केवल वह लोग फर्जी तरीके से आईटीसी क्लेम करते हैं। जिनकी सम्पूर्ण जन्मकुंडली निकानले के लिए जीएसटी डिपार्टमेंट ने फिर एक बार कमर कसी हैं। और उन पर 100% पेनल्टी भी लगाई जा सकती हैं।
ईमानदार व ओरिजनल व्यापार व आईटीसी क्लेम कर रहे है उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, उन्हें केवल खास तौर पर एक से ज़्यादा अगर आपका बिजनेस प्लेस हैं तो उसका एडर्स जीएसटी पोर्टल पर जरूर अपडेट करावे। साथ ही समय समय पर अगर आपकी दुकान रेंट पर है तो रेंट एग्रीमेंट रेवन्यू करा लेवे।
कारण की खास तौर पर व्यापारियों के बीच यही समस्या आती हैं। क्योंकि डिपार्टमेंट द्ववारा उन्ही जगह पर विजिट होता है जो जीएसटी पोट्रल पर एडर्स होता हैं। अतः अगर आपके यहाँ विजिट होती है और एक से ज़्यादा एडर्स पाए जाते है तो समस्या आ सकती हैं। अतः इस बात का खास तौर पर ध्यान रखे।
– नारायण शर्मा टैक्स कंसलटेंट