सूरत। सरकार ने जब से अपनी ऑल इंडिया बेसिस पर फेंक रजिस्ट्रेशन व फेक इनवॉइस को लेकर जो स्पेशल ड्राइव चालू की थी उसने सरकार को काफी सारे फेक रजिस्ट्रेशन मिले हैं। जिसमें ये पाया गया कि जो आधार कार्ड हैं उसका मिसयूज किसी ओर के मोबाइल नंबर के साथ लिंक करके रजिस्ट्रेशन लिया जा रहा है और फेक इनवॉइस के जरिये आईटीसी क्लेम किया जा रहा है।
जिसको लेकर सरकार ने अब नए रजिस्ट्रेशन को लेकर ओर सख्त हो रही हैं यानी कि अगर आप कोई भी नया रजिस्ट्रेशन लेने के लिए पहले अगर आधार एथॉरिटीकेसन के जरिये रजिस्ट्रेशन लिया है तो उसका फिजिकल वेरिफिकेशन नही किया जाता था। अब आधार एथॉरिटीकेसन वालो व बिना आधार एथॉरिटीकेसन दोनों ही परिस्थितियों में अपने जो भी डोकोमेंट जैसे कि बिजली बिल,फ़ोटो,रेंट एग्रीमेंट, इतियादी दिया है उसका कोर्स वेरिफिकेशन होगा।
उसके बाद ही नम्बर दिया जाएगा यानी कि कुल मिलाकर अपनी चल रही स्पेशल ड्राइव में फिजिकल वेरिफिकेशन पर काफी जोर दिया है ताकि फेक रजिस्ट्रेशन,फेक इनवॉइस व फेक आईटीसी क्लेम को रोका जा सके।
– नारायण शर्मा, टैक्स कंसलटेंट