गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी के पिता रमेशचंद्र संघवी का आज निधन हो गया। राजनीतिक, सामाजिक अग्रणियों ने स्वर्गीय रमेश संघवी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है। लंबे समय से बीमार रमेशचंद्र संघवी ने अस्पताल में अंतिम सांस ली। आज शाम 4 बजे हर्ष संघवी के निवास स्थान धरम पैलेस पार्ले पाइंट से अंतिम यात्रा निकाली गई।
गृह मंत्री हर्ष संघवी के पिता का लंबे समय तक बीमार रहने के बाद अस्पताल में उपचार दौरान निधन हो गया। हर्ष संघवी के पिता पिछले तीन दिनों से निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थे। कोरानाकाल के बाद उन्हें इलाज के लिए हैदराबाद भर्ती किया गया था। पिछले तीन दिनों से हर्ष संघवी ने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए थे। रमेश संघवी सूरत में गिरनार कॉर्पोरेशन नामक डायमंड कंपनी चलाते थे।
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गहरी संवेदना प्रकट की
મંત્રીમંડળમાં મારા સાથી, ગુજરાતના ગૃહ રાજ્યમંત્રી શ્રી @sanghaviharsh ના પિતા શ્રી રમેશભાઈ સંઘવીના નિધન પર દુઃખની લાગણી વ્યક્ત કરું છું. ઈશ્વર તેમના પુણ્ય આત્માને શાંતિ અર્પે અને પરિવારજનોને આ દુઃખ સહન કરવાની શક્તિ આપે તેવી પ્રાર્થના. જય જિનેન્દ્ર.
ॐ શાંતિ. 🙏
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) August 17, 2024
गुजरात के गृह मंत्री के पितृ शोक पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्री मंडल में मेरे साथी, गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी के पिता रमेशभाई संघवी के निधन पर दुख प्रकट करता हूं। ईश्वर उनकी पुण्य आत्मा को शांति अर्पित करें और परिवार को इस दुख सहन करने की शक्ति दे ऐसी प्रार्थना। जय जिनेन्द्र, ओम शांति