गुजराती फिल्म ‘मेडल’ के ट्रेलर ने यूट्यूब पर एक मिलियन व्यूज को पार किया
फिल्म का ट्रेलर देखने पर ही फिल्म की गंभीरता का अहसास हो जाता है। फिल्म ‘मेडल’ नवकार प्रोडक्शन की आगामी फिल्म है जो जल्द ही 22 अक्टूबर 2022 को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के निर्माता ध्रुवीन शाह हैं। ट्रेलर देखकर ही ज्ञात हो जाता है कि यह फिल्म की कहानी प्रेरक होने के साथ ही सस्पेंस से भरी हुई है।
यह फिल्म गुजराती दर्शकों को ध्यान में रखकर बेहद आकर्षक बनाया गया है साथ ही गुजराती दर्शक भी फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म मेडल के निर्माताओं ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर इसके ट्रेलर को लांच कर दिया है जो अब तक 10 लाख व्यूज को पार कर चुका है और अभी भी दर्शकों को पसंद आ रहा है।
जयेश मोरे और किंजल राजोरिया द्वारा अभिनीत ‘मेडल’ अपने नाम की गंभीरता को दर्शाने के लिए काफी है। यह फिल्म बताता है कि पदक कोई ऐसी चीज नहीं है जो भौतिकवादी वस्तुओं से बनी हो, यह वह जज्बा है जिसमें उस व्यक्ति का समर्पण और कड़ी मेहनत शामिल होती है जिससे वह संबंधित है। यह फिल्म देशभक्ति और टीम वर्क की भावना से ओतप्रोत देशभक्ति फिल्म है जिसमें देश के लिए मेडल प्राप्त करने का गौरव और संघर्ष है।
जयेश मोरे फिल्म में एक कोच की भूमिका में नजर आएंगे। इनका अभिनय बेहतरीन हो सकता है।
लिंक : https://youtu.be/Q76xvwVjVAk