
सूरत शहर में लगातार जारी बारिश के दौर के बीच मौसम विभाग ने 4 से 6 सितम्बर के बीच सूरत शहर समेत दक्षिण गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी दी है। चेतावनी को लेकर मनपा और जिला कलक्टर प्रशासन भी सतर्क हो गया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। इस दौरान सोमवार को दिनभर शहर में बारिश का मौसम बना रहा और सुबह के समय कुछ देर की झमाझम के बाद दिनभर फुहार देखने को मिली।
जून महीने में मानसून की एंट्री के बाद से मेघ सूरत समेत दक्षिण गुजरात पर मेहरबान है। ढाई महीने में ही मौसम की औसत बारिश से अधिक यानी 115 फीसदी से अधिक बारिश हो चुकी है। वहीं, अब मौसम विभाग ने सितम्बर महीने में भी औसत बारिश से अधिक बारिश के आसार व्यक्त किए हैं।
मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें 4 से लेकर 7 सितम्बर तक सूरत समेत दक्षिण गुजरात में बारिश की चेतावनी दी है। उसमें भी 4 से 6 सितम्बर शहर के लिए भारी बताए गए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान शहर में एक साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए मनपा और जिला कलक्टर प्रशासन भी हरकत में आ गया है।
सोमवार शाम मनपा प्रशासन की ओर से सूचना जारी कर 4 से 6 सितम्बर तक सावधानी बरतने की और आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकलने की अपील की है। मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात के आसपास दो सिस्टम सक्रिय हुई है, जिससे भारी बारिश होने के आसार हैं।



