सूरत

लो कर लो बात ! रघुवीर बिजनेस एम्पायर को मनपा ने थमाया 13 माह का 6.55 लाख का पानी बिल

फ़ोस्टा व मनपा कमिश्नर को पत्र लिखकर शिकायत करेंगे

सूरत कपड़ा बाजार में मनपा द्वारा मार्केट सीलिंग का मूद्दा अभी शांत हुआ ही था, जितने में अब मनपा की ओर से ज्यादा पानी बिल थमाए जाने बात सामने आई है। शहर के आईमाता रोड स्थित रघुवीर बिजनेस एम्पायर मार्केट को मनपा की ओर से सिर्फ 13 महीने का 6.55 लाख का पानी का बिल थमाया गया है।

मार्केट के अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि मार्केट का बिल सही नहीं होने की शिकायत फ़ोस्टा और सूरत मनपा से करेंगे और हर महीने या हर दो महीने में सही बिल देने की मांग करेंगे। रघुवीर बिजनेस एम्पायर मार्केट को पहली बार मनपा द्वारा लाखों रुपये का पानी मे बिल भेजा है। इससे पूर्व हर महीने पानी का बिल आता रहा है। इससे पूर्व आईमाता रोड स्थित रघुवीर टेक्सटाईल मॉल को भी लाखों रुपए का बिल भेजा गया है। जिसकी शिकायत रघुवीर बिजनेस मॉल के व्यापारियों ने मनपा कमिश्नर, मेयर समेत सभी के सामने बिल पेश कर की थी।

रघुवीर बिजनेस एम्पायर मार्केट का फरवरी 2022 से मार्च 2023 तक 13 महीने का बिल 6 लाख 55 हजार 762.94 रुपए का भेजा गया है। मनपा द्वारा मार्केट में दो साल पहले पानी का नया मीटर लगाया है। उस मीटर के अनुसार मीटर की रीडिंग न लेकर पुराने मीटर जो निकाल दिया गया है उसके आधार पर FAULTY बिल बनाकर भेजा गया है। लगता है मनपा के पास नया मीटर रिकॉर्ड में नही है।

एक या दो महीने का पानी का बिल देने की मांग 

मार्केट के सचिव विनय शुक्ला ने बताया कि मार्केट में अधिकतर बोरिंग का पानी उपयोग होता है। वही पीने का पानी के लिए सभी दुकान में बाहर से बोतल बन्द पानी आता है। इसलिए इतना अधिक पानी का बिल आना उचित नहीं है। इस मामले पर उचित ध्यान दिया जाए और हमें एक या दो महीने का पानी का बिल दिया जाए जिसे समय पर भरा जा सके।

मनमाने ढंग से बिल भेजने से व्यापारी  परेशान

मार्केट के व्यापारी देव संचेती ने बताया कि मनपा ने मार्केट को फरवरी 2022 से मार्च 2023 तक का बिल 655,762.94 रुपये का दिया है। जबकि 2023.24 का बिल आना बाकी है।जबकि हर महीने पानी का बिल व्यापारी द्वारा भरा जा रहा है। मनपा द्वारा मनमाने ढंग से बिल भेजकर व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है जो उचित नही है।मार्केट के व्यापारी हर महीने बिल चाहते है जो समय पर भरा जा सके।एक एक साल के एक साथ लाखो रुपये का बिल वो भी मनमाने ढंग से बनाकर भेजा गया है।जो सही नही है।नए मीटर से रीडिंग लेकर नए बिल की मांग व्यापारियों द्वारा की गई है।

व्यापारियों ने बताया कि मनपा के द्वारा भेजे लाखो रुपये के पानी के बिल के संदर्भ में मार्केट की संस्था फ़ोस्टा व मनपा कमीश्नर को पत्र लिखकर शिकायत करेंगे। मनपा द्वारा आईमाता रोड स्थित रघुवीर मॉल मार्केट को पानी का को भी लाखों रुपये का पानी का बिल भेजा है।ये बिल सब गलत तरीके से बनाकर भेजकर व्यापारियों पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। जो उचित नही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button