वरिष्ठ साहित्यकार नंदलाल पाठक की अध्यक्षता में मनाया गया हिंदी दिवस
मुंबई। राजस्थानी महिला मण्डल में सुप्रसिद्ध कवि साहित्यकार नंदलाल पाठक की अध्यक्षता में हिंदी दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर रामायण के नारी पात्रों की सामयिक संदर्भ में चर्चा की गई। इनमें सीता और कैकयी के अलावा मंदोदरी, त्रिजटा, तारा शबरी, उर्मिला एवं शूर्पणखा की भूमिका का भी विश्लेषण किया गया। इस चर्चा में भाग लेने वाली प्रबुद्ध महिलाएं थी ,कविता गुप्ता, मंजू लोढा, रेखा बब्बल, सुरुचि मोहत्ता, सुनीता मंडेलिया, प्रभा लोढा और मुदिता अग्रवाल।
हिंदी के वयोवृद्ध मनीषी कवि नंदलाल पाठक का मण्डल की तरफ से शॉल और पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया गया ।उनकी नई प्रकाशित पुस्तक “यह हिंदी गजल है ” में से एक गजल गाकर समारोह की शुरुआत लेखा रूंगटा द्वारा की गई। समारोह का संचालन मण्डल की ट्रस्टी उर्मिला रूंगटा ने किया । कार्यक्रम की संयोजिकाएं मृदुला पोद्दार एवं मंजू लोढ़ा थी।