शिक्षा-रोजगार

अग्निशिखा मंच द्वारा युवा साहित्यकार पवन तिवारी का सम्मान एवं काव्य संध्या

नवी मुंबई । अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच की ओर से 14 जनवरी 2023 को कोपरखैरने के सेक्टर एक स्थित संस्था के सभागृह में युवा साहित्यकार पवन तिवारी के सम्मान में मकरसंक्रांति के पावन अवसर पर काव्य संध्या का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ शारदा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।

कायर्क्रम की अध्यक्षता भोपाल से पधारे वरिष्ठ ग़ज़लकार किसन तिवारी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में देहरादून से पधारे युवा दम्पती रचनाकार श्रीमती अपर्णा वाजपेयी एवं सुबोध वाजपेयी रहे। दोनों ही गीतकार हैं। अपने गीतों से उपस्थित रचनाकारों एवं श्रोताओं का मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वय एवं कार्यक्रम अध्यक्ष ने मिलकर युवा साहित्यकार पवन तिवारी का शाल स्मृति चिन्ह एवं द्रव्य देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती अलका पांडेय ने कहा कि पवन जी की बाल कवितायें हाल ही में सीबीएसई बोर्ड के नये पाठ्यक्रम में चयनित की गयी हैं। यह संस्था और हम सब के लिए हर्ष का विषय है। इसीलिये संस्था ने पवन तिवारी के सम्मान का निर्णय लिया।इस अवसर पर लोगों के अनुरोध पर पवन तिवारी ने अपनी लोकप्रिय रचना बेटियाँ सुनाई। सभी भाव विभोर हो गये। ज्ञात हो कि पवन तिवारी को महाराष्ट्र राज्य साहित्य अकादमी, साहित्य भूषण, विवेकानंद युवा सम्मान, साहित्य युवा भारती सम्मान , साहित्य चेतना सम्मान सहित सैकड़ों पुरस्कार वेवन सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।

इस अवसर पर काशी हिंद विश्वविद्यालय के शोध छात्र नीलेश देशमुख ने आदिवासियों पर उद्वेलित करने वाली रचना सुनाई। वरिष्ठ कवि रामस्वरूप साहू, ओमप्रकाश पांडेय,ओम प्रकाश सिंह,नन्दलाल क्षितिज, सीमा द्विवेदी, मीनाक्षी पंकज,अलका पांडेय, शशिकला सिकलकर,दिलीप ठक्कर, शिवप्रसाद तिवारी, मंजू गुप्ता, अश्विन पांडेय, भारत भूषण शारदा, हेरम्ब तिवारी, प्रज्वल वागदरी वनिता राजे ,नवल किशोर मिश्र , सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में संस्था अध्यक्ष अलका पांडेय ने सबका आभार व्यक्त किया।उसके बाद अल्पाहार के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button