प्राथमिक विद्यालय महमदपुर को उत्कृष्ट शिक्षा के लिए सम्मान
जौनपुर। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के प्रतिनिधि के रूप में मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने आज प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे प्राथमिक विद्यालय महमदपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव कुमार पांडे का सम्मान किया। इस अवसर पर मुंबई के उद्योगपति सूरज पांडे, कोटक महिंद्रा के वाइस प्रेसिडेंट विपिन कुमार पांडे, वरिष्ठ पत्रकार डॉ सुभाष चंद्र पांडे, समाजसेवी हरिश्चंद्र पांडे, राजन पांडे, सहायक अध्यापक कमलेश भारती, धीरेन्द्र कुमार, शिक्षामित्र नीलम देवी, आगन बाड़ी गीता देवी, शशिकला देवी,रसोइया इन्द्रावती देवी व परमशीला उपस्थित रहे।
बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रश्नों के उत्तर दिए। बच्चों का सामान्य ज्ञान और प्रस्तुतीकरण सराहनीय रहा। लगभग 20 बच्चों ने एक साथ 75 जिलों के नाम और राज्य- राजधानी का नाम एक साथ बताया। बच्चों की प्रतिभा देखकर उपस्थित अतिथियों ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए विद्यालय को हर सम्भव मदद देने का वादा किया।