कार्यकाल के पहली सालगिरह पर पार्षदों का सम्मान
सूरत। पहली बार नगर निगम के अस्तित्व में आई सूरत नगर पालिका पर सत्तासीन भाजपा के महापौर व पार्षदो के फरवरी में कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर जगह-जगह पर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में बुधवार को वार्ड नम्बर 29 के बड़ौद गांव के बापू नगर सोसायटी में स्थानीय लोगों ने सोसायटी में पानी सप्लाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए स्थानीय नगरसेवक व टीपी चेयरमेन कनुभाई पटेल, बंशू भाई यादव, सुधाबेन पांडेय, बैशाली बेन पाटिल व शहर प्रमुख निरंजन झांझमेरा, छोटू भाई पाटिल, सदस्य रेल मंत्रालय, भारत सरकार ,शहरमंत्री प्रदीप सिंह राजपूत का फूल मालाओं से लाद कर सम्मानित किया।
इस मौके पर भाजपा वार्ड उपाध्यक्ष विमल भाई गुप्ता, वार्ड महामंत्री रमेश तिवारी व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के खान शाहरूख (उधना वाला) व आयोजन समिति के डॉ महेंद्र यादव,रवि सिंह, लल्लन शुक्ला, राजेन्द्र पटेल,वीरेन्द्र पासवान, लालू शाह, प्रभु दयाल सिंह सहित स्थानीय सोसायटी के तमाम लोग मौजूद रहे।