पत्नी के अन्य युवक के साथ अनैतिक संबंध पर पति ने उतारा मौत के घाट , पूरी रात सोया रहा शव के साथ
सूरत के कापोद्रा क्षेत्र के में हुई वारदात
शहर के एके रोड के क्षमा सोसायटी में देर रात पति ने गला दबाकर पत्नी को मौत के घाट उतारने से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई। पांच माह पहले ही पत्नी पर पुरूष के साथ भाग गई थी। इसको लेकर दंपत्ति के बीच विवाद शुरू था। गुरूवार रात वतन जाने को लेकर फिर से झगड़ा होने पर आवेश में आकर पति ने पत्नी की हत्या कर दी।
सूरत के कापोद्रा एके रोड क्षेत्र में स्थित क्षमा सोसायटी निवासी वनराज विठ्ठल खिमाणिया ( उम्र 18, मूल विसावदर, जूनागढ ) हीरा कारखाने में नौकरी करता है। पिता विठ्ठल भी हीरा कारखाने में मैनेजर है। मां दयाबेन ( उम्र 35 ) गृहिणी थी। शुक्रवार दोपहर मां की हत्या होने की बात वनराज को पता चली। वनराज ने घर जाकर पता किया तो मां का शव पड़ा था। सूचना मिलने पर कापोद्रा पुलिस मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाई की।
दयाबेन के किसी युवक के साथ अनैतिक संबंध थे। पांच माह पहले वह प्रेमी के साथ भाग गई थी। इस संदर्भ में वराछा पुलिस थाने में मीसिंग की शिकायत भी दर्ज कराई थी। कुछ समय के बाद दयाबेन घर लौट आयी थी। घटना के बाद से विठ्ठल और दयाबेन के बीच हमेशा झगड़ा होता था।
इस बीच वतन में वनराज के बड़े पप्पा की बेटी की सगाई तय हुई थी। विठ्ठल ने वतन जाने की बात करने पर पत्नी ने इंकार कर दिया था। गुरूवार रात दंपत्ति के बीच झगड़ा हुआ। जिससे आवेश में आकर विठ्ठल ने दयाबेन के पेट पर मारने के साथ मुंह, नाक और गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।
हत्या के बाद पूरी रात पत्नी के शव के पास सोया रहा
पत्नी की हत्या करने के बाद विठ्ठल घर में ही पत्नी के मृतदेह के पास सो गया था। दूसरे दिन सुबह जैसे कुछ हुआ ही नहीं इस तरह नहाकर कपड़े पहनकर कारखाना चला गया। वहां पुत्र वनराज को बाइक की चाबी भी दी थी।
पुलिस से कहा मैंने मेरी पत्नी को मार ड़ाला
पत्नी की हत्या करने का अफसोस होने पर विठ्ठल खुद पुलिस थाने गया। पुलिस से कहा कि साहब मैंने मेरी पत्नी को मार ड़ाला है। उसकी बात सूनकर सभी हैरान हो गए। बाद में घटना कापोद्रा पुलिस की सीमा में होने से कापोद्रा पुलिस को सूचित किया गया। कापोद्रा पुलिस ने विठ्ठल खिमाणिया को गिरफ्तार किया है।