ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन ने महाराष्ट्र के नागपुर एवं औरंगाबाद में स्पर्श संजीवनी मोबाइल चिकित्सा यूनिट्स की शुरुआत की
नागपुर/ औरंगाबाद, 17 जुलाई, 2024: ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की सीएसआर इकाई ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (एचएमआईएफ) ने अपनी स्पर्श संजीवनी हेल्थकेयर पहल के तहत महाराष्ट्र के नागपुर एवं औरंगाबाद जिलों में मोबाइल चिकित्सा यूनिट्स की शुरुआत की है। इनका उद्घाटन एक विशेष कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र सरकार के ग्रामीण विकास एवं युवा मामले और खेल मंत्री श्री गिरीश महाजन ने किया।
महाराष्ट्र में मोबाइल चिकित्सा यूनिट्स की शुरुआत के अवसर पर एचएमआईएल के एवीपी एवं वर्टिकल हेड-कॉर्पोरेट अफेयर्स श्री पुनीत आनंद ने कहा, ‘संपूर्ण विकास के लिए स्वस्थ आबादी पहली आवश्यकता है। ह्यूंडई के ग्लोबल विजन ‘प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी’ के अनुरूप एचएमआईएफ की स्पर्श संजीवनी मोबाइल चिकित्सा यूनिट्स का उद्देश्य नागपुर एवं औरंगाबाद जिलों के दूरदराज एवं वंचित क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव डालना है।
ह्यूंडई के विशेष वाहनों को मोबाइल चिकित्सा यूनिट्स में ढाला गया है, जिनमें अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। ये वाहन इन जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जाएंगे, जिनके माध्यम से जरूरतमंद लोगों को प्रो-एक्टिव डायग्नॉस्टिक्स और फ्री मेडिकल कंसल्टेशन उपलब्ध कराया जाएगा।’