PAYMENT GETEWAY के द्ववारा इनकम टैक्स का किया पेमेन्ट तो कनवेसन फीस के साथ साथ देना होगा जीएसटी
इनकम टैक्स के न्यू पोर्ट्रल पर वैसे तो इनकम टैक्स का कोई भी पेमेन्ट करने के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग,आरटीजीएस, नेफ्ट,यूपीआई हैं। पर इसके अवाला ई पे टैक्स में न्यू पेमेंट के ऑप्शन में नेट बैंकिंग व PAYMENT GETEWAY के द्ववारा इनकम टैक्स का कोई भी पेमेन्ट करते हो तो आपको सरकार द्ववारा एथोराईज बैंक जैसे बैंक ऑफ इंडिया, कोटक,फेडरल बैंक के अलावा अन्य बैंक के द्ववारा पेमेन्ट करते हो तो आपको चार्ज देना होगा।
जैसे कि एचडीएफसी में 12,आईसीआईसी में 9,एक्सिस व एसबीआई में 7 रुपये चार्ज अगल से देना होगा और वही अगर आप क्रेडिट कार्ड से करते हो तो आपको .85% चार्ज व उस चार्ज पर 18% जीएसटी भी अलग से देना होगा। ये चार्ज केवल इनकम टैक्स के PAYMENT GETEWAY के द्ववारा पेमेंट करने पर लागू होगा।
वही अगर आप हर बार की तरह एनएसडीएल की वेबसाइट पर जाकर पेमेन्ट करते हो तो आपको कोई चार्ज नही लगता हैं। फिलहाल तो अभी इस सुविधा को चालू रखा गया है पर हो सकता हैं कि इनकम टैक्स के न्यू पोट्रल पर सुविधा देने पर इस सुविधा को बंद भी किया जाए।