मनोरंजनशिक्षा-रोजगार

आईआईएम मुंबई के छात्र अब सुभाष घई के इंस्टीट्यूट संग मिलकर करेंगे मीडिया-एंटरटेनमेंट की पढ़ाई

भारत की क्रिएटिव इकोनॉमी को मिलेगा बढ़ावा

मुंबई, 16 सितंबर 2025 : नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में छठा स्थान प्राप्त करने वाले देश के प्रमुख प्रबंधन संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) मुंबई ने मॉर्डन शो-मैन कहे जाने वाले फिल्मकार सुभाष घई के इंस्टीट्यूट व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल (डब्ल्यूडब्ल्यूआई) के साथ मिलकर मीडिया और एंटरटेनमेंट में अपने पहले एमबीए कोर्स के लिये गठजोड़ किया है।

फिल्म, कम्युनिकेशन और क्रिएटिव आर्ट्स के लिये देश के प्रमुख संस्थान, व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल (डब्ल्यूडब्ल्यूआई) के साथ आईआईएम मुंबई की यह साझेदारी मीडिया और एंटरटेनमेंट शैक्षिक परिदृश्य में एक ऐतिहासिक पहल है और यह एमबीए प्रोग्राम से बिजनेस लीडरशिप को क्रिएटिव इकोनॉमी के साथ जोड़ने की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम है।

डब्ल्यूडब्ल्यूआई की इंडस्ट्री में पैठ और उसके अनुभवों को आईआईएम मुंबई की शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ जोड़कर, इस प्रोग्राम का उद्देश्य ऐसे पेशेवरों को तैयार करना है जो इनोवेशन कर सकें और तेजी से विकसित हो रहे ग्लोबल मीडिया एवं एंटरटेनमेंट (एम एंड ई) क्षेत्र में विश्व स्तरीय मैनेजमेंट स्किल ला सकें।

आईआईएम मुंबई के डायरेक्टर प्रो. मनोज तिवारी इसे एक अनूठा कार्यक्रम मानते हैं और इसका पाठ्यक्रम फिल्म, टीवी और ओटीटी, कॉर्पोरेट फाइनेंस, डेटा साइंस, ब्रांड मैनेजमेंट, उभरती हुई तकनीकें और आईपी, एनीमेशन और कॉमिक्स बिजनेस, एम एंड ई लॉ और नैतिकता सहित संपूर्ण एम एंड ई स्पेक्ट्रम को कवर करता है। छात्रों को डब्ल्यूडब्ल्यूआई और आईआईएम मुंबई दोनों कैम्पसों में होने वाले सेशंस से लाभ होगा, जो वास्तविक दुनिया के केस स्टडीज़, लाइव प्रोजेक्ट्स और इंडस्ट्री के टॉप लीडर्स के मार्गदर्शन से समृद्ध होंगे। आईआईएम मुंबई में, हम परिवर्तनकारी शिक्षा प्रदान करने की अपनी विरासत पर गर्व करते हैं। व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल के साथ यह सहयोग हमें विश्व स्तरीय, उद्योग-प्रासंगिक विषय सीखने के अवसरों को सीखने का मौका देता है जो एम एंड ई में भारत के ग्लोबल लीडरशिप को आकार देने में मदद करेगा।

इस मौके पर व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल के चेयरमैन और फाउंडर श्री सुभाष घई ने कहा, “यह साझेदारी उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता में एक नया मील का पत्थर है।” “आईआईएम मुंबई के साथ सहयोग प्रतिष्ठा बढ़ाता है और यह सुनिश्चित करता है कि हमारे स्नातक रचनात्मक दृष्टि और व्यावसायिक कौशल दोनों से लैस हों।” व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल की प्रेसिडेंट मेघना घई पुरी ने कहा, “डब्ल्यूडब्ल्यूआई ने हमेशा ऐसी शिक्षा में विश्वास किया है जो रचनात्मकता, व्यवसाय और उद्योग प्रासंगिकता को एकीकृत करती है। इस साझेदारी के माध्यम से, हमें मैनेजमेंट की शिक्षा को व्यावहारिक रचनात्मक शिक्षा के साथ जोड़ने और भविष्य के नेताओं को समग्र कौशल से सशक्त बनाने पर गर्व है।”

एमबीए प्रोग्राम का विवरण

ग्रैजुएट्स को प्रतिष्ठित आईआईएम एमबीए, पूर्ण एलुम्नाई का दर्जा और एक शक्तिशाली प्रोफेशनल नेटवर्क तक पहुँच प्राप्त होगी। पहला बैच जून 2026 में शुरू होगा, जिसमें कैट स्कोर और उसके बाद पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। आवेदकों के पास कम से कम 50% अंकों (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग वर्ग के लिए 45%) के साथ मान्यता प्राप्त ग्रैजुएट डिग्री होनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button