ख़ान पान की आदत सुधारने से मधुमेह सहित बीमारियों से मिलेगा छुटकारा : जगन्नाथ दीक्षित
जीवन में हर वस्तु वापस मिल सकती है पर स्वास्थ्य नहीं
सूरत। माहेश्वरी सेवा सदन में माहेश्वरी समाज की समस्त संस्थाएं एवं राजस्थान युवा संघ द्वारा जगन्नाथ दीक्षित द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता सत्र पर्वत पटिया स्थित माहेश्वरी भवन आई माता रोड में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विजय सिंह गुर्जर , मुख्य वक्ता जगन्नाथ दीक्षित, विशेष अतिथि डॉ पारुल वडगामा राजस्थान युवा संघ अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत, श्याम झंवर, माहेश्वरी सेवा सदन अध्यक्ष श्याम राठी द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।
विजय सिंह ने अपने व्यक्तव्य में कहा की जीवन में हर वस्तु वापस मिल सकती है पर स्वास्थ्य एक एसी वस्तु है जो वापस नहीं मिल सकती। अत सभी बंधुओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए।
इस सत्र के मुख्य वक्ता और दीक्षित डाइट के लिए विश्व विख्यात जगन्नाथ दीक्षित ने अपने व्याख्यान में बताया कि ख़ान पान में सुधार करने से कैसे मधुमेह जैसी बीमारी से आदमी मुक्त हो सकता है। डॉ दीक्षित ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति दिन में कोई दो समय ही खाना खाये। इसके अलावा दिन में केवल नारियल पानी , ग्रीन टी और छाछ एक समय पी सकते है। रोज़ 45 मिनट कसरत रखे तो मधुमेह जैसी बीमारी को दूर कर सकता है और मोटापा से मुक्त हों सकता है।
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इस डाइट प्लान से काफ़ी लोगों ने मधुमेह से छुटकारा पाया है। श्री माहेश्वरी सेवा सदन के अध्यक्ष श्याम राठी ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित सेमिनार का आयोजन सदन में होता रहेगा।