
लिंबायत में इलाज के नाम पर जान से खेलने वाला झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार
बिना डिग्री के डॉक्टर काफी समय से फर्जीवाड़ा कर ऐठ रहा था पैसे
शहर में फर्जी डॉक्टर लोगों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे है। कई लोग बिना किसी वैध डिग्री के डाक्टर बने बैठे हैं और खासी कमाई कर रहे हैं। वही गोडादरा पुलिस ने ऐसे ही एक फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी डिग्री के बिना ही डॉक्टर बनकर लोगों का इलाज कर रहे थे।
गोडादरा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ स्टाफ के पुलिस कर्मियों को सूचना मिली की गोडादरा गाम स्थित मथुरा सोसायटी में स्थित शीतला प्रसाद नामक क्लिनिक का बन बैठा चिकित्सक झोला छाप है। उसके पास किसी वैध डिग्री भी नहीं है। सूचना के चलते पुलिस ने उपरोक्त स्थलपर छापा मारकर झोला छाप चिकित्सक को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर अपना नाम भटार के आज़ादनगर स्थित तड़केश्वर सोसायटी निवासी रमाशंकर रामप्रवेश मिश्रा बताया।
पुलिस ने बताया की आरोपी बिना किसी प्रकार के चिकित्सा प्रमाण पत्र के डॉक्टर के रूप में काम करता था और बीमार लोगों को एलोपैथिक दवा और इंजेक्शन देकर बीमार लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा था। फिलाल इस मामले में गोडादरा थाने के पुलिस कॉन्स्टेबल सुरेन्द्रसिह मनहरसिंह मकवाना ने सरकार की और से फरियादी बनकर झोला छाप चिकित्सक के खिलाफ धारा 336 और गुजरात चिकित्सा पद्धति अधिनियम 1963 की धारा 30 के तहत मामला दर्ज किया है।