सूरत

आज के युग में 70 फीसदी बिमारियां की वजह हमारी बुरी आदते : डॉ. मुकेश पाराशर

जीवन आदर्श उत्कर्ष परिषद के द्वारा स्वास्थ्य पर आधारित 39वॉ सेमिनार आयोजित

सूरत। शहर के सिटी लाइट स्थित अग्रसेन भवन में आज रविवार को जीवन आदर्श उत्कर्ष परिषद के द्वारा स्वास्थ्य पर आधारित 39वॉ सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें शहर के जानें माने लाइफ स्टाइल और वेट लॉस एक्सपर्ट डॉ. मुकेश पाराशर ने संबोधित किया।

डॉ पाराशर देश के पहले ऐसे डॉक्टर है जो स्वस्थ दिनचर्या के संदेश को सिर्फ भाषण से ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य रस की कविताओं और गीतों के माध्यम से अपने दर्शकों तक पहुंचाते है। अपनी धर्म पत्नी पूनम पाराशर के ब्रेस्ट कैंसर से ठीक होने के बाद ये दंपति पिछले 3 सालों से सांची हेल्थ केयर फाउंडेशन और ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस ग्रुप का प्रतिनिधित्व कर रहे है और निस्वार्थ भाव से स्वस्थ दिनचर्या पर सेमिनार और ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस के लिए फ्री चेक अप कैंप आयोजित करते रहते हैं। इनके इस नेक काम के लिए सूरत की कई सामाजिक संस्थाओं ने इनको सम्मानित किया हुआ है।

डा.पाराशर का मानना है कि आज के युग में 70% बिमारियां हमारी बुरी आदतों से पैदा हो रही है। जिनमें डायबिटीज, ब्लड प्रेशर , कैंसर , मोटापा और उनसे होने वाली परेशानियां मुख्य है। यदि समय रहते हम सबने मिलकर इनके कारणों का जड़ से निवारण नही किया तो भारत इतना बड़ा देश है कि हमारी सभी स्वास्थ्य व्यस्थाएं, सुविधाएं चरमरा जाएंगी।

देश में हर दसवें व्यक्ति पर डायबिटीज या कैंसर का खतरा मंडराना बहुत ही खतरनाक संकेत है। स्वस्थ दिनचर्या के संदेशों को गीतों और कविताओं के माध्यम से अपने दर्शकों तक पहुंचाने का एक अनूठा अंदाज आज उन्हें देश में एक विशेष पहचान दे रहा है।

डॉ पाराशर बातों ही बातों में हंसी-मजाक में बहुत ही गंभीर बात कहे जाते हैं जिसको व्यक्ति बहुत ही रुचि पूर्ण तरीके से अपने जीवन में उतार लेता है, वह उन स्वास्थ्य संबंधी बातों को को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लेता है।

कार्यक्रम में उन्होंने अपनी 2 कविताएं “स्वभाव बहुत अच्छा था” और “ना कोई खर्चा ,ना कोई चर्चा” दर्शकों को सुनाई। जिन्हे सभी ने बहुत सराहा। कुछ पंक्तियां उन्होंने भारत के पहले आधिकारिक स्वस्थ दिनचर्या पर आधारित गीत “आओ हम सब मिलकर भारत स्वस्थ बनाते है” की भी सुनाई। बहुत जल्दी ये गीत सोशल मीडिया पर आ जाएगा।

कार्यकर्म का संचालन जीवन आदर्श उत्कर्ष परिषद की तरफ से श्रीकांत  मूंदड़ा और विनय अग्रवाल ने किया और अतुल बांगड़ और निर्मलेश आर्य ने कार्यक्रम में शामिल सभी दर्शकों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button