राजकीय महाविद्यालय में सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। राजकीय महाविद्यालय गोगुन्दा उदयपुर में सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम ग्राम पंचायत काछबा की सरपंच रेखा बाई गमेती की अध्यक्षता में सम्पन हुआ। मुख्यअतिथि राजस्थानी विभाग, मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष डा सुरेश सालवी थे। डा सालवी ने उपस्थित स्वयंसेवकों से मनखपण और मानवीयता की शिविर से मिलने वाली सीख पर विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अग्रेजी विभाग के सहायक आचार्य एवं रोवर स्काउट लीडर डा खुशपाल गर्ग थे। डा गर्ग ने छात्र जीवन में अनुशासन एवं विशेष शिविर विषय पर विचार व्यक्त किए। समाज सेवी लक्ष्मण लाल गमेती ने स्वयंसेवकों द्वारा शिविर के दौरान किये जाने वाले समाजसेवा व जनजागरण के कार्यो की तारीफ की। कार्यवाहक प्राचार्य डा नवीन झा ने सह शैक्षणिक गतिविधियों में एन एस एस की महत्ता को स्पष्ट किया।
सहायक आचार्य सरोज कुमार ने सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी शंकर लाल ढोली ने विशेष शिविर के दौरान आगामी दिनों में प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा का संक्षिप्त मे परिचय दिया। शिविर के प्रथम दिवस पर स्वयंसेवकों ने श्रमदान किया एवं आस पास स्थित झुगी झोपड़ीयो मे जाकर स्वच्छता महत्व एवं कोरोना के प्रति जागरुकता को समझाया।