
अमानवीय घटना : दाहोद में भागी विवाहिता के कंधे पर प्रेमी को बिठाया, नग्न कर गांव में घुमाया
वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, 19 जनों के खिलाफ मामला दर्ज
गुजरात के दाहोद जिला धानपुर तहसील के खजूरी गांव में चर्चित घटना सामने आयी है। जिसमें एक 23 वर्षीय विवाहिता प्रेमी के साथ भाग गई थी। पति और ससुरालवाले विवाहिता और उसके प्रेमी को पकडक़र लाए थे। विवाहिता को मारपीट कर उसके कंधे पर जिसके साथ भाग गई उस प्रेमी को बिठाकर पूरे गांव में नग्नावस्था में घुमाए जाने की अमानवीय घटना घटी है। घटना का वीडियो वायरल होने पर पति और 19 जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दाहोद जिले के धानपुर तहसील निवासी 2ï3 वर्षीय विवाहिता अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। इस मामले में गत 6 जुलाई को पति, उसके ससुरालवाले और गांव के लोगों ने विवाहिता और उसके प्रेमी को पकडक़र खजूरी गांव लेकर आए थे। गांव में लाकर विवाहिता को पीटकर कपड़े फाड़ डाले। इसके बाद विवाहिता के कंधे पर उसके प्रेमी को बिठाकर गांव में घुमाया। पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर दाहोद जिले में सनसनी मच गई।
जिससे हरकत में आयी पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू की। जिसमें पता चला की यह वीडियो धानपुर तहसील के खजूरी गांव का है। पुलिस खजूरी गांव पहुंची और पीडि़ता विवाहिता से पूरा मामला जाना। धानपुर पुलिस ने दिनेश मछार, ससुरालवाले और गांव में रहनेवाले सहित 19 जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।