
पहल : 15 दिव्यांग बच्चों को लगाए गए मिकेनिकल और कॉस्मेटिक हाथ
यूथ फॉर गुजरात और एक सोच एनजीओ द्वारा धर्मानंदन डायमंड के सहयोग से हुआ कार्यक्रम
सूरत। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत एक सोच और यूथ फॉर गुजरात ने राज्य में दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता को कम करने के लिए एक पहल शुरू की है। ऐसे में आज 18 दिसंबर को धर्मनंदन डायमंड के सहयोग से 15 दिव्यांग बच्चों को कृत्रिम हाथ लगाए गए।
यूथ फॉर गुजरात के प्रमुख जिग्नेश पाटिल और एक सोच एनजीओ की संस्थापक रितु राठी ने संयुक्त रूप से इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों में विशेष प्रतिभा छिपी होती है, तब समाज के लिए उनके प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखना और उन्हें मदद करना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से एक सोच एनजीओ और यूथ फॉर गुजरात द्वारा कृत्रिम अंगों के माध्यम से दिव्यांगों की दिव्यांगता को कम करने का प्रयास किया गया है।
जिसके तहत 18 दिसंबर को 15 बच्चों को मेकेनिकल और कॉस्मेटिक हैंड दिए गए। उन्होंने आगे कहा कि पूरे कार्यक्रम का आयोजन धर्मानंदन डायमंड के लालजीभाई पटेल के सहयोग से किया जा रहा है। शाम को भरथाना के वीआईपी रोड स्थित अवंतिस फार्म में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।