
सूरत को गारमेंट हब बनाने की पहल : 1 जुलाई को निकलेंगी भव्य गारमेंट रैली
रैली का मुख्य आकर्षण 15 फीट लंबी विशाल टी-शर्ट होगी
सूरत। सूरत शहर डायमंड सिटी, टेक्सटाइल सिटी के साथ साथ अब गारमेंट सिटी के तौरपर भी अपनी पहचान बनाने के लिए सज्ज है। सूरत को गारमेंट हब बनाने के प्रयास किए जा रहे है।इसी के तहत 1 जुलाई को कपड़ा बाजार में भव्य गारमेंट रैली का क्लोथिंग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CMAI), इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी (IDT) एवं फेडरेशन ऑफ सूरत ट्रेड एंड टैक्सटाइल एसोसिएशन (FOSTTA) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन होगा।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर गुजरात योगा बोर्ड भी सह-आयोजक के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। यह रैली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5F विज़न Farm, Fibre, Fabric, Fashion और Foreign को साकार करने की दिशा में एक प्रेरक कदम है।
रैली का मुख्य आकर्षण 15 फीट लंबी विशाल टी-शर्ट होगी, जो सूरत के युवा डिजाइनरों की रचनात्मकता और शहर की गारमेंट निर्माण क्षमता को पूरे देश के सामने प्रस्तुत करेगी।
क्लोथिंग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के रीजनल चेयरमेन डॉ. अजोय भट्टाचार्य ने बताया कि 1 जुलाई को रैली अपराह्न 4 बजे मिलेनियम मार्केट से गारमेंट रैली शुरूआत होगी, जो कपड़ा क्षेत्र से गुजरते हुए वापस मिलेनियम मार्केट में समापन होगा। रैली का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों में गारमेंट इंडस्ट्री को लेकर जागरूकता लाना है।