धर्म- समाजप्रादेशिक

समाज के लिए प्रेरणादायक : संतोष दीक्षित ने जन्मदिन पर जरूरतमंदों को दिया उपहार

भायंदर। आमतौर पर लोग अपने जन्मदिन पर खुले हाथों से खर्चा कर अपने जन्मदिन की खुशियां मनाते हैं। परंतु यदि कोई व्यक्ति अपने जन्मदिन पर गरीब और जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान और खुशी ला दे तो उसका जन्मदिन मनाना सार्थक हो जाता है। मीरा भायंदर के समाजसेवी संतोष दीक्षित ने अपने जन्मदिन पर कुछ ऐसा ही कर दिखाया। काजल ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अपने जन्मदिन पर अंजली अजय सिंह को आटा चक्की मशीन, आरती लाड को सिलाई मशीन तथा पुष्पा पांडे को सिलाई मशीन का कभी न भूलने वाला उपहार दिया।

कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के हाथों जब यह महिलाएं अनुपम उपहार प्राप्त कर रही थी तो उनके चेहरों की खुशी देखने लायक थी। नरेंद्र मेहता ने संतोष दिक्षित की सराहना करते हुए कहा कि श्री दीक्षित शालीन, उदार ,विनम्र और हमेशा साथ देने वाले दोस्त हैं।

इस अवसर पर पूर्व महापौर डिंपल मेहता,पूर्व उपमहापौर हसमुख गहलोत, पूर्व नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, स्नेहा शैलेश पांडे, अरविंद शेट्टी ,संजय देराडे, सुनीता मोदी, समाजसेवी अरविंद उपाध्याय,नवीन सिंह ठाकुर, शैलेश पांडे, पत्रकारों में राजदेव तिवारी, शिवपूजन पांडे, अरुण उपाध्याय, गुलाब पांडे, राजेश उपाध्याय, अमित तिवारी, महेंद्र वानखेडे, राकेश विश्वकर्मा, एड आरजे मिश्रा, उमाशंकर तिवारी, उपेंद्र सिंह, अभय राज सिंह, सुनील केसरी, विष्णुजीत पांडे, घनश्याम दुबे, राधेश्याम पांडे, राधेश्याम मिश्र, सुदीप वर्मा ,

धर्मेंद्र शर्मा ,शीला शर्मा, शास्त्री जी लंदन वाले, राजीव मणि त्रिपाठी, संतोष मिश्रा, धनंजय दुबे, राजू गौड़, मनोज मिश्र, यस पी मौर्य, शंभू सिंह, नितिन सिंह शंभू भाई भट्ट, प्रीति पाठक, कमलेश शुक्ला, देवेंद्र प्रताप दुबे लल्लू तिवारी, बृजमणि दुबे, एडवोकेट वीरेंद्र शुक्ला ,कृष्णानंद द्विवेदी, देवनाथ दुबे, मुकेश तिवारी, देवीशंकर तिवारी, रमाशंकर पांडे, एडवोकेट जितेंद्र शुक्ला समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।

काशी से आई पंडित आचार्य विनोद मिश्रा पंडित कन्हैया पांडे के मंत्रोचार के बीच केक काटने की रस्म पूरी की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में अरुण दुबे, आशीष द्विवेदी, धर्मेंद्र पाल, पिंटू चौबे आदि का विशेष योगदान रहा। देर रात तक लोग अमर सिंह के गाए गीतों पर झूमते नजर आए। सभी लोगों ने उत्तर भारतीय व्यंजन बाटी चोखा का लुफ्त उठाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button