इन्विक्टस स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीते
खिलाड़ी 15 से 19 अगस्त तक राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश के कानपुर जाएंगे
सूरत। वराछा स्थित इन्विक्टस स्पोर्ट्स एकेडमी के विद्यार्थियों ने गुजरात राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर शहर को गौरवान्वित किया है। यह गुजरात ताइक्वांडो स्टेट चैंपियनशिप 26 से 28 जुलाई तक वडोदरा के वाघोडिया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गई थी।
इस चैंपियनशिप में सूरत शहर के खिलाड़ियों ने बहुत ही प्रभावशाली प्रदर्शन किया। कोच प्रवीण शर्मा के मार्गदर्शन में 6 खिलाड़ियों ने अलग-अलग पदक प्राप्त किए हैं। जिनमें से यामी काबरिया ने पूमसे कैटेगरी में 1 स्वर्ण पदक और फाइट में 1 कांस्य पदक, वैष्णवी यादव ने पूमसे कैटेगरी में 1 स्वर्ण पदक और फाइट में 1 रजत पदक, काव्या मोगरिया ने मिक्स पूमसे कैटेगरी में 1 स्वर्ण पदक, पूमसे श्रेणी में 1 रजत पदक और मिक्स पूमसे श्रेणी में 1 रजत पदक जीता।
भव्य नारोला ने पूमसे कैटेगरी में 1 गोल्ड मेडल, कवीश जोशी ने फाइट में 1 गोल्ड मेडल हासिल किया, वहीं राम पानसुरिया ने फाइट में 1 गोल्ड मेडल, पूमसे कैटेगरी में 1 गोल्ड मेडल और मिक्स पूमसे कैटेगरी में 1 गोल्ड मेडल हासिल कर शहर का नाम रोशन किया। खिलाड़ी 15 से 19 अगस्त तक राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश के कानपुर जाएंगे।