धर्म- समाजसूरत

जन्म महोत्सव पर सूरत के 121 टेक्सटाइल मार्केट में गूंजेगा जय मां तापी

सूरत। श्री अखिल भारतीय जीण माता सेवा संघ सूरत द्वारा इस वर्ष भी मां तापी का अवतरण महोत्सव बड़े अनूठे तरीके से 2 जुलाई बुधवार को रिंग रोड व सारोली स्थित लगभग 121टेक्सटाइल मार्केटो में मनाया जायेगा।

कार्यक्रम की विशेष जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक प्रहलाद मित्तल ने बताया कि सूरत की मुख्य अधिष्ठात्री देवी मां तापी, जिन्होंने प्रवासी हो या अप्रवासी, सभी को मान सम्मान, धन दौलत एवं व्यापार दिया है, उन्हीं मां तापी के प्रति कृतज्ञता अभिव्यक्त करते हुए सभी 121 मार्केट के अध्यक्षों को तापी कलश सुअर्पित किए गए। इस तापी कलश के साथ एक पूजन किट भी दिया गया जिसमें चुनर, दीपक, कुंकुम चावल, अगरबत्ती, माचिस, आरती पत्रक एवं मोदक प्रसाद सम्मिलित है।

इस कार्य हेतु संघ के 3-3 सदस्यों की टीम बनाई गई जिन्होंने सभी मार्केट अध्यक्षों से संपर्क कर उनके अपने मार्केट परिसर में ही….मार्केट के सभी व्यापारिक बंधुओं के साथ तापी महापूजन एवं सामूहिक आरती का कार्यक्रम रखा जाए – ऐसा निवेदन सभी मार्केट प्रमुखों से किया गया।

इसी श्रृंखला में श्री जीण माता सेवा संघ एवम् तापी कुबेरेश्वर् महादेव समिति के संयुक्त तत्वाधान में मां तापी प्राकट्य महोत्सव 2 जुलाई बुधवार को शाम 4 बजे तापी कुबेरेश्वर महादेव ओवारा, उमरा पूल के पास, RTO के आगे, पाल रोड पे बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा।

डिजिटल इंडिया के इस युग में मां तापी के उपकारों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए संघ द्वारा नैनाभीराम DP बनाई गई है जिसे सभी सूरतवासियों से अपने अपने whatsapp की DP/status पर लगाने हेतु आग्रह किया गया। जीण संघ द्वारा रचित मां तापी की भव्य आरती एवं मां तापी के 108 नाम whatsapp/Facebook/Instagram के मध्यम से अग्रेषित भी किए गए।

साथ ही एक दीप मां तापी के नाम पर श्रद्धालु प्रज्जवलित कर गुड़ का भोग लगाए और तापी शुद्धिकरण एवं बेटी बचेगी तो सृष्टि रचेगी का उद्दात संकल्प लेवे – ऐसा आग्रह किया गया।

इस कार्यक्रम में आशु गर्ग, भेरू जैन मनोज शर्मा,शंकर कटोडा, गोविंद जिंदल, सुमित मारू,हेमंत भोगर, रघु खंडेलवाल, राजेश काबरा, राजेंद्र राजपुरोहित, पिंटू यादव, , दिलीप पटेल, मनोज खंडेलवाल, बनवारी क्याल, दिनेश जैन,रमेश खंडेलवाल,वेद प्रकाश शर्मा, राजेंद्र राजपुरोहित,दिनेश जैन, गौरव बजाज आदि की सक्रिय भूमिका रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button