
स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश लेकर दिल्ली से साइकिल यात्रा पर निकले जसबीर यादव सूरत पहुंचे
साइकिल यात्रा गुजरात में द्वारका,राजस्थान, कर्नाटक और वाया तमिलनाडू होकर कन्याकुमारी पहुंचेगी
सूरत। लोगों में स्वच्छता जागरूकता की अलख जगाने के लिए दिल्ली से जसवीर यादव साइकिल यात्रा पर निकल पड़े हैं उनका साइकिल यात्रा का मुख्य उद्देश्य गांव गांव में जाकर लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है। दिल्ली में केटरिंग व्यवसाय के साथ जुड़े जसबीर यादव ने बताया कि उनकी उम्र 47 साल है और कुछ दिन पहले उन्हें शुगर के बारे में पता चला। तब उनका शुगर लेवल 350- 400 तक था। इसके बाद इसके बाद उन्होंने कसरत के साथ साइकलिंग करना शुरू किया और फिलहाल स्वस्थ्य है। क्योंकि वह मानते हैं कि सही मायने में संपत्ति तो व्यक्ति का स्वास्थ्य ही है।
उन्होंने कहा, स्वस्थ और फिट रहना राष्ट्रीय कर्तव्य है और मैं चाहती हूं कि हरेक व्यक्ति इस राष्ट्रीय कर्तव्य का पालन करे तथा स्वस्थ व फिट रहे।” मैं फिटनेस का संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए दिल्ली से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा पर निकला हुआ। यह साइकिल यात्रा दिल्ली से वाया गुजरात में द्वारका,राजस्थान होकर कन्याकुमारी में संपन्न होगी।
यह दूरी लगभग 6 महीने में तय की जाएगी। वह ढाई महिने पहले दिल्ली से रवाना हुए थे।साइकिल यात्रा साइकिल यात्रा दौरान वह अलग-अलग जगहों पर आश्रम मंदिर सहित जगह पर रुकेंगे।आज सूरत पहुंचने पर उनका उधना में मनमोहक फैशन के संचालक कमलेश भाई सहित अग्रणियों द्वारा स्वागत किया गया।