धर्म- समाज

जेएसजीआईएफ मेवाड़ रीजन की ओर से तपस्वियों का अभिनंदन किया

उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत ) आज शहर के अंबामाता स्थित महावीर स्वाध्याय केंद्र में तपस्वी अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में तीन से चार व इससे अधिक उपवास करने वाले 28, अठाई तप 10 लक्षण तप करने वाले 40, 11 से लेकर मासखमण तप करने वाले 30 और वर्षीतप एवं श्रेणिक तप करने वाले 13 तपस्वियों को ,उपरना, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

मेवाड़ रीजन के चेयरमैन मोहन बोहरा ने कहा कि तपस्वी हमारे समाज के आधार स्तंभ है। इनसे ही हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं। मेवाड़ रीजन सकल जैन समाज का मेवाड़ में एक सबसे बड़ा संगठन है जिसमें 2000 दंपत्ति सदस्य हैं। रीजन के इलेक्ट चेयरमैन अनिल नाहर ने कहा कि कर्म को निर्जला और आत्म शुद्धि के लिए तपस्या की जाती है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय 2022 में सकल जैन समाज को लेकर 500 तपस्वियों का सम्मान किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान जीसजीआईएफ के वाइस प्रेसिडेंट आरसी मेहता, ओपी चपलोत, समाजसेवी, लक्ष्मण सिंह कर्णावट, शांतिलाल वेलावत, कांतिलाल जैन, कोमल कोठारी, यशवंत आंचलिया, प्रकाश कोठारी,अरुण मांडोत, मनोहर सिंह नलवाया, सुभाष मेहता सहित, जेएसजी के विभिन्न ग्रुप्स के पदाधिकारी, संगिनी ओर युवा फोरम के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button