
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कल से शुरू होगा जयंती महोत्सव – 2021
“आज़ादी का अमृत महोत्सव की थीम” पर होगा महोत्सव
सूरत, अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्धारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेनजी की 5145 वीं जयंती बड़े धूम-धाम से मनाई जाएगी | ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल एवं सचिव विनय अग्रवाल ने बताया कि जयंती महोत्सव की शुरुआत शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ की जायेगी एवं जयंती महोत्सव की विधिवत शुरुआत की जायेगी | 7 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेनजी की जयंती मनाई जाएगी एवं उसी के साथ महोत्सव का समापन किया जायेगा |
ट्रस्ट के उपाध्यक्ष संजय सरावगी ने बताया कि ट्रस्ट द्धारा इस वर्ष महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव “आज़ादी का अमृत महोत्सव की थीम” की थीम पर मनाया जायेगा एवं जयंती महोत्सव में मेघा हाउजी, अग्रवाल अचीवर्स, फेम ऑफ भारत, राम-राम आर्ट, ड्राइंग, ड्रामा, फिटनेस इवेंट, हमारी संसद सहित अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन अग्रवाल विकास ट्रस्ट की युवा शाखा एवं महिला शाखा द्धारा किया जायेगा | जयंती महोत्सव में इस बार महिलाओं के लिए नये-नये अनेकों कार्यक्रम होंगे | आयोजन में भाग लेने के लिए ऑन-लाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था ट्रस्ट द्धारा की गयी है, प्रतिभागी अग्रसेन भवन के अलावा ऑन-लाइन भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है |
गणपति की स्थापना
अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा जयंती महोत्सव से पूर्व गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में पहली बार शुक्रवार को गणपति की स्थापना की गयी | ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन इसकी पूजा अर्चना की जायेगी | इस मौके पर ट्रस्ट के पदाधिकारी, युवा एवं महिला शाखा के अनेकों सदस्य उपस्थित रहे |