करवाचौथ स्पेशल सजना है मुझे सजना के लिए – 5 आयोजित
माहेश्वरी भवन में राष्ट्रीय जैन महिला संघ सूरत के द्वारा करवाचौथ स्पेशल सजना है मुझे सजना के लिए 5 आयोजित किया गया । जिसकी शुरुआत कोर कमेटी के सदस्यों द्वारा नवकार मंत्र से की गई । संघ की अध्यक्षा राजश्री ने सबको संघ द्वारा किये जाने वाले कार्यों के उद्देश्य जैसे की ज़रूरत मंद महिलाओं की मदद , गरीब बच्चों की पढ़ाई, विकलांग लोगों की मदद आदि के विषय में बताया । उसके बाद कार्यक्रम का संचालन लब्धि शाह के द्वारा किया गया । कार्यक्रम की संयोजक *नीरू व उनकी सहयोगी सदस्या थीं । जिन्होंने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रैंपवॉक ओर हाऊजी थे। कार्यक्रम के स्पोन्सर – एन्टीक गोल्ड के अशोक जैन ने कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
अमृत फ़ैशन ने भी संस्था में अपना अमूल्य योगदान दिया । इनके अलावा राजेश ,डाईटिशियन सन्नी गुप्ता , कनक नाहटा, सीमा डागा, चंदा पगलोटा, प्रियंका पुगलिया वसंत मसाला, स्वाद ,पर्पल ब्यूटी पार्लर ने अपना सह- योगदान दिया । संस्था ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । रैंपवॉक को पल्लवी जैन, अमी, ओर रूपल शाह ने जज किया । विजेताओं को राष्ट्रीय जैन महिला संघ की ओर से आकर्षक उपहार दिये गये । कार्यक्रम में संस्था की फाऊण्डर प्रभा ,अध्यक्षा राजश्री , महामंत्री भावना संजय जैन , ट्रैजरर सिम्पल, मिडिया प्रभारी रजनी, ओर ममता भंसाली, प्रीति पुगलिया,सीमा जैन, सुमन बेंगानी, ममता संकलेचा, सीमा बेंगानी, किरन गोगर, चंदा ,अंजू ,सीमा जैन,सीमा डागा, पूनम, सहित सभी मेम्बर उपस्थित रहे ।
गौरतलब है कि कार्यक्रम में नेहा दोसी की टीम पाठशाला के बच्चों को नगद राशि दी गई। 2 बच्चो को साल भर के लिए गोद लिया गया। कार्यक्रम का समापन कोर मैम्बरस के रैम्प वॉक द्वारा सभी उपस्थित मेहमानों के अभिवादन के साथ हुआ ।