75 दीक्षा महोत्सव में त्याग के साथ सेवा रूप में 10 हजार घरों में किट वितरण की शुरुआत
पाल में मेयर ने दीक्षार्थियों के साथ बांटे किट : आरएसएस आज से पांच दिन तक किट बांटेगा
सूरत के ऐतिहासिक 75 दीक्षा उत्सव में त्याग के साथ सेवा धर्म का झंडा लहरा रहा है। आज इस सेवा कार्य की शुभ शुरुआत हुई। पाल में शहर के 10 हजार जरूरतमंद परिवारों को अनुकंपा किट का वितरण शुरू कर दिया गया है। यह किट पांच दिनों तक बांटी जाएगी।
अध्यात्म नगरी सूरत में 29 नवम्बर को 75 दीक्षार्थी धन, रिश्तेदार, सौन्दर्य, उपाधि छोड़कर संयम के मार्ग पर जा रहे है । ऐसे में शांतिकनक श्रमणोपासक ट्रस्ट अध्यात्म परिवार ने सेवाकार्य की आज पाल में महापौर हेमालीबेन के हाथों, दीक्षार्थी परिवार के हाथों प्रथम किट अर्पण कर शुभ शुरुआत की। आयोजन संस्था ने इस पूरी किट के वितरण की जिम्मेदारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को सौंपी है। सूरत आरएसएस कार्यकर्ता पांच दिनों में पांच अलग-अलग क्षेत्रों में लगभग 10,000 परिवारों को किट वितरित करेंगे।
किट वितरण के उद्घाटन कार्यक्रम में महापौर हेमालीबेन बोघावाला ने कहा कि देश जहां आजादी के 75 वर्ष मना रहा है, ऐसे में हमारे सूरत शहर में 75 दीक्षार्थियों की दीक्षा का होना संयोग है। जो त्यागधर्म का संदेश समाज को देता है। इस अवसर पर सेवाकार्य सराहनीय है। दीक्षा समिति के जैन अग्रणी नीरव शाह ने कहा कि ऐसी घटनाएं दुर्लभ हैं जब दो अलग-अलग संगठन एक दूसरे के पूरक होते हैं और एक सेवा कार्य अभियान के माध्यम से जनहित में काम करते हैं।
सूरत आरएसएस के प्रमुख रितेशभाई ने इस नेक काम और जज्बे की तारीफ की। शांतिकनक ट्रस्ट अध्यात्म परिवार के उपस्थित ट्रस्टीगण की ओर से प्रवक्ता एवं कार्यक्रम संचालक रविन्द्र शाह ने इस अवसर पर उपस्थित महापौर हेमालीबेन, सूरत भाजपा महासचिव मुकेशभाई, सभी कॉर्पोरेटर एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।