सूरत में मंदिरों और कई घरों- सोसायटियों में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया
मंदिरों और घरों में सजावट कर लोग हुए भक्तिमय
सूरत में गुरुवार को मंदिरों और कई घरों – सोसायटियों में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। मंदिरों और घरों – सोसायटियों में सजावट के साथ सूरती भक्तिमय रहे और नंद घर आनंद बेहो, जय कनैया लाल की के नारों से वातावरण गूंज उठा। जन्माष्टमी के दिन शहर के कृष्ण मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा।
श्री श्याम मंदिर में कृष्णजन्मोत्सव पर भक्तों का लगा तांता
वीआईपी रोड स्थित श्री श्याम मंदिर, सुरतधाम में गुरुवार को कृष्ण जन्माष्ठमी धूमधाम से मनाई गयी। इस अवसर पर सम्पूर्ण मंदिर को सजाया गया एवं बाबा श्याम, शिव परिवार एवं सालासर दरबार को विशेष श्रृंगार किया गया। इस मौके पर शाम सात बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमे स्थानीय गायक कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किये गए। जन्मोत्सव के मौके पर रात्रि साढ़े नौ बजे दरबार के पट बंद किये गए एवं मध्यरात्रि बारह बजे जन्मोत्सव मनाया गया। मंदिर प्रांगण में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी जो देर रात तक लगातार लगी रही। इस अवसर पर श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा सभी भक्तों को फल, चॉकटेल, विशेष प्रसाद पंजीरी का वितरण किया गया।
ड्रीम हेरिटेज में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जन्माष्टमी उत्सव
जन्माष्टमी के उपलक्ष में वेसू स्थित ड्रीम हेरीतेज सोसाइटी की ओर से गुरुवार 7 सितंबर दोपहर 2 बजे श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धूम धाम से मनाया गया। दही हांडी के साथ ड्रीम परिवार के सदस्यों ने श्री कृष्ण जन्म से लेकर कंस वध तक की अलौकिक झाकियां नृत्य नाटिका के रूप में बहुत ही सुंदर रूप से प्रस्तुत की।
गोकुल नगरी की तर्ज़ पर सजाया विश्वविद्यालय
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पवन अवसर पर भगवान महावीर कॉलेज में भव्य उत्सव का आयोजन किया गया। भगवान महावीर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज़ के प्रभारी निदेशक डॉ चेता देसाई ने बताया कि इस अवसर पर संपूर्ण विश्वविद्यालय को गोकुल नगरी की तर्ज़ पार सजाया गया। आयोजन में बाल गोपाल को झूला झुलाते हुए आशीर्वाद देते हुए सहित अनेकों झांकियाँ सजाई गई । इस मौक़े पर विद्यार्थियों द्वारा कृष्ण भजनों की प्रस्तुति दी गई एवं दही हांडी का आयोजन किया गया । पूरे आयोजन में सभी अध्यापक एवं छात्र-छात्राएँ भक्ति में लीन रहे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग में धर्म की भावना जागृत करना था।
अर्चना निकेतन स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया
वराछा कमल पार्क स्थित अर्चना निकेतन स्कूल में बच्चों ने बाल कृष्ण और राधा का रूप धारण कर रंगारंग तरीके से जन्माष्टमी मनाई। कनैया के विशेष नाटक और बच्चों की कहानियों के माध्यम से नंद के घर में कृष्ण जन्मोत्सव का उल्लास हर बच्चे के दिल में गूंज गया। बच्चों ने नंदबाबा, वासुदेव आदि की वेशभूषा धारण कर मटकीफोड़ कार्यक्रम का भी आनंद लिया, साथ ही शाम को शिक्षकों के लिए श्रीमद्भागवत गीता पर कार्यशाला आयोजित कर भगवान कृष्ण के जन्म का जश्न मनाया। इस अवसर पर विद्यालय के ट्रस्टी धीरूभाई परडवा, प्राचार्य डाॅ. रजिता तुम्मा, प्रधानाचार्य चंदूभाई भालिया ने विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को जन्माष्टमी की शुभकामनाए दी।