Uncategorized
कुंवर जयसिंह के मुंबई आगमन पर कृपाशंकर सिंह ने किया सम्मान
मुंबई। राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय के प्रबंधक, राजपूत सेवा समिति जौनपुर के संरक्षक तथा अखंड राजपूताना सेवा संघ के संरक्षक कुंवर जय सिंह के मुंबई आगमन पर महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने बांद्रा स्थित अपने आवास पर गणपति बप्पा की मूर्ति देकर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर विजय (राजू ) सिंह लालजी सिंह समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। कृपाशंकर सिंह ने कुंवर जय सिंह के सामाजिक और शैक्षणिक योगदान की सराहना करते हुए उनके पूर्वजों को भी याद किया। अपने जमाने में शानदार एथलेटिक रहे कुंवर जय सिंह ने विभिन्न खेलों में अपनी राष्ट्रीय पहचान बनाई। कृपाशंकर सिंह के कार्यों और व्यवहार की सराहना करते हुए कुंवर जयसिंह ने उन्हें अजातशत्रु बताया।