धर्म- समाज
कुमावत समाज ट्रस्ट सूरत द्वारा एक नई पहल की शुरुआत
पुणागाम स्थित कुमावत समाज भवन में कुमावत समाज ट्रस्ट सूरत द्वारा श्री कृष्ण भोजनशाला का शुमारम्भ किया गया। जिसमें आज जरूररत मन्द लोगों को 250 भोजन पैकेट का वितरण किया गया । कुमावत समाज ट्रस्ट सूरत के सचिव कैलाश घोड़ावड़ ने बताया कि आगामी हर रविवार को 500 पैकेट का वितरण करने का लक्ष्य ट्रस्ट द्वारा रखा गया।
इस मौके पर समाज के अध्यक्ष सम्पतराज बाकरेचा कोषाध्यक्ष गोपाराम नोंदिवाल पूर्व अध्यक्ष सम्पतराज खरनालिया पूर्व उपाध्यक्ष ओम प्रकाश घोड़ावड़ पूर्व सचिव पुखराज लारना पूर्व कोषाध्यक्ष बनवारीलाल मालीवाड तेजाराम ईटाडा चन्द्रा राम मांगर खेमाराम एकलिया दिनेश आइस चुतरा राम गुड़िया धनराज सुरेश राजेंद्र लक्ष्मण भोभरिया सुखाराम अशोक बालोदिया आदि समाज के सैकड़ों बंधु उपस्थिति रहे।