
कुणबी पाटिल समाज प्रगति संघ ने मनाई संत तुकाराम महाराज बीज
सूरत: कुणबी पाटिल समाज द्वारा संत तुकाराम महाराज बीज धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यकम की शूरुआत में डिंडोली विस्तार से भव्यादिव्य पालखी व रथयात्रा के साथ संत तुकाराम महाराज की पालखी निकाली गई। इस पालखीयात्रा में पाटिल समाज के सभी लोग अपने-अपने परिवार के साथ उपस्थित थे।
इस शोभायात्रा में वारकरी संप्रदाय ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था, इसी बीच महिलाओं ने भगवान का नाम स्मरण करके “जय जय विठ्ठल जय हरी विठ्ठल” के जयकारों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। पालकी यात्रा मधुरम सर्कल स्वामीनारायण पार्टी प्लॉट पर पहुंचने के बाद कार्यक्रम में उपस्थित मेहमानों का विशेष सम्मान किया गया।
इसके बाद महाराष्ट्र से आए हुए संत संजीव महाराज ने अपने मधुर बोलते संत तुकाराम महाराज ओर छत्रपति शिवाजी महाराज के विषय में लोगों को बताया और तुकाराम बीज का अर्थ क्या है, यह भी बताया। कहा जाता है संत तुकाराम महाराज विट्ठल के बहुत बड़े उपासक थे, भगवान उन्हें प्रसन्न होकर उन्हें पुष्पक विमान से वैकुंठ वास के लिए ले गए थे इसीलिए आज तुकाराम बीज का महत्व है बताया जाता है।
कार्यक्रम के दौरान कुणबी पाटिल समाज के अध्यक्ष ने बताया कि बड़ी तादाद में गुजरात में पाटिल समाज के लोग बसे है। हमारा मक़सद सभी समज के लोगों के एकजुट करना है और हमारी परंपरा ओर संस्कृति को मजबूत बनाना है इसी लिए इस कार्यक्रम का आयोजन हम लोग पिछले चार सालों सर करते आ रहे है और आगे भी हम समाज हितों के ही कार्य करते रहेंगे।