
लेस के व्यापारी को मिली जान से मारने की धमकी
पुलिस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है
सूरत। शहर के रिंगरोड की राधाक्रिष्णा टेक्सटाइ मार्केट के दुकानदार ने पुत्र तथा पुत्र वधु के साथ मिलकर लेस के व्यापारी को 49 लाख 85 हजार 595 रूपये का चूना लगाने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है।
सलाबतपुरा पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ मोटा वराछा के मधुसुधन होम निवासी दिलीपभाई लक्ष्मणभाई सावलिया लेस के व्यापारी है। उनकी सरथाणा के लसकाना स्थित मारुती इंडस्ट्रीज में रुद्राक्ष क्रिएशन के नाम से लेस पट्टी बनाने की फैक्ट्री है।
वेसु की शिव अभिषेक रेसीडेंसी निवासी तथा रिंगरोड की राधाक्रिष्णा टेक्सटाइल मार्केट में रिचा फैशन के नाम से व्यापार करने वाले विष्णु बंसल उर्फ़ विष्णु अंकल ने अपने पुत्र योगेश विष्णुभाई बंसल तथा पुत्र वधु रितु बंसल नामक ठगों ने वर्ष 2021 में पीड़ित व्यापारी का सम्पर्क किया। उसके बाद तय समय पर पेमेंट का भुगतान करने का झांसा देकर उधारी में 49 लाख 85 हजार 595 रूपये का लेस पट्टी का माल खरीदा था।
समय अवधि पूरी होने के बाद पीड़ित ने अपना पेमेंट मांगा तो ठगों ने उन्हें हाथपांव तोड़कर जान से खत्म करने की धमकी दी। पीड़ित ने वेसु के बंसल परिवार के तीन सदस्यों के खिलाफ सलाबतपुरा थाने में धोखधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।