
लेसपट्टी के जॉबवर्क के कारोबारी के साथ 7.25 लाख की ठगी
पुणा पुलिस थाने में रख्याणी परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
सूरत। शहर के जे. आर फैशन फर्म और प्रोमार्ट फर्म की दो महिलाओं समेत वेसु के रख्याणी परिवार के चार सदस्यों ने पुनागाम के एक व्यापारी से लेसपट्टी का जॉबवर्क कराने के बाद 7.25 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। पुणा पुलिस थाने में रख्याणी परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ पुनागाम स्कूल के पास विवेकानंद सोसाइटी में रहने वाले गोरधन भीखाभाई चौहान जॉबवर्क का काम करके अपना जीवन यापन करते हैं। वेसु चार रास्ता स्थित फ्लोरेंस अपार्टमेंट निवासी जागृतिबेन रख्याणी, लालबहादुर रख्याणी तथा मोहीत रख्याणी सहित तीन ठगों ने वर्ष 2020 में पीड़ित का सम्पर्क किया।
उसके बाद तय समय पर पेमेंट का भुगतान करने का झांसा देकर उधारी में लेस पट्टी के जॉबवर्क का काम करवाया था, जिसकी मजदूरी के 14.20 लाख रूपये बकाया था। ठगो ने इस पेमेंट से 6.95 लाख रूपये का भुगतान किया, वही बकाया 7.25 लाख रूपये नहीं देकर ठगों ने हाथ खड़े कर दिए। इस मामले में पीड़ित ने रख्यानी परिवार के तीन सदस्यों के खिलाफ पूणागाम थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।