कपड़ा व्यापारी को लगाया लाखों का चूना
शहर के कपड़ा बाजार में जालसाजी का दौर यथावत है। पुणा सारोली रोड के बिंदल हाउस में ड्रेस मटेरियल्स के कारोबारी को जयपुर की महिलाए सहित चार लोगों ने 13.35 लाख से ज्यादा रूपयों का चूना लगाने की घटना सामने आयी है।
पुलिस सूत्रों से के अनुसार राजस्थान के नागौर जिला मकराणा तहसील के जुसरिया गांव निवासी रामअवतार मोहमनलाल शर्मा सूरत के पुणा सारोली रोड के बिंदल हाउस की संख्या नंबर 270 की बिंदल एक्षपोट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में प्रबंधक है और पिछले 25 साल से नौकरी कर रहे है। जयपुर की रिताबेन हर्षा,मेघनाबेन हर्षा,श्यामकुमार हर्षा तथा अखिलेश हर्षा नामक चार ठगों ने साल 2018 में रामअवतार का सम्पर्क किया।
उसके बाद उधारी के पैसे 30 दिनों में भुगतान करने का झांसा देकर 13.35 लाख से अधिक की कीमत का ड्रेस मटेरियल का कपड़ा खरीदा था। समय की अवधि खत्म होने के बाद भी महिलाए सहित चारो ठगों ने पेमेंट का भुगतान नहीं कर पलायन किया। पीड़ित की शिकायत पर पूणागाम पुलिस ने महिलाए सहित चार ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।