धर्म- समाज

लायंस क्लब ऑफ मुंबई राइजिंग स्टार्स ने की हजारों विद्यार्थियों की मदद

भायंदर। लायंस क्लब ऑफ मुंबई राइजिंग स्टार्स मीरा भायंदर और सुनील पाटोदिया वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त बैनर में मीरा भायंदर महानगरपालिका स्कूल में कुल 1832 विद्यार्थियों को तीन तीन नोट बुक एक एक पेन का वितरण तथा दस जरूरतमंद विधार्थियों को पूरे साल की फीस प्रदान की गई साथ ही सेकेंडरी स्कूल के दसवीं के तीन सबसे ज्यादा अंक वाले विधार्थियों को सम्मानित भी किया गया इसमें मुख्य बैनर लायंस क्लब ऑफ मुंबई हैरिटेज गैलेक्सी का रहा।

मुख्य अतिथि चॉइस इंटरनेशन चेयरपर्सन विनीता सुनील पाटोदिया,एम डी सीए कमल पोद्दार रहे एवम विशेष उपस्थिति मीरा भायंदर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि व्यास की रही।इससे पहले सुबह सिद्धिविनायक दर्शन करने के बाद पदाधिकारियों ने बाप्पा का आशीर्वाद लिया।दूसरा सेवा कार्य गणेश ओल्ड एज होम वसई में राइजिंग स्टार्स उपाध्यक्ष रितेश जी बुरड़ के सौजन्य में दो हजार डायपर्स का वितरण किया गया।

सेवा कार्य के इस क्रम में आगे बढ़ते हुए क्लब ने नगर भवन भायंदर पश्चिम में कुल 16 स्कूल के दसवीं कक्षा में 90 प्रतिशत और उस से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले 286 विधार्थी को मोमेंटो व प्रस्तति पत्र व 16 प्रिंसिपल को भी मोमेंटो से सम्मानित किया गया इसके अलावा मीरा भायंदर में दसवीं कक्षा में सबसे ज्यादा अंक लाने वाले विधार्थी को अलग से सम्मान पत्र दिया गया। मीरा भायंदर में पहली सेवा भावी संस्था द्वारा इस तरह का कार्यक्रम किया गया। अतिथि में गौरवशाली उपस्थिति भाजपा जिलाध्यक्ष रवि व्यास, एमजेएफ एडवोकेट नीतीश वर्मा की रही। सभी कार्यक्रमों में स्नेक्स का वितरण भी किया गया।

मुंबई एक्सीलेंसी विशेष सहयोगी तथा कार्यक्रम का संयोजन टारगेट पिक के संस्थापक डॉक्टर प्रवीण बंसल की तरफ से रहा।अध्यक्ष विकास केडिया,सचिव सुमित लाखोटिया,कोषाध्यक्ष देवकीनंदन मोदी,बोर्ड सदस्य सुमन कोठारी, बबिता नरेश केडिया,डॉक्टर आसिफ शैख,रामावतार जांगिड़,दीपक मंगल,महेश हिम्मतरामका,नरेश पी केडिया,निलेश लिखमांनिया,संजय अग्रवाल,रामलाल चौधरी, यतीन मेहता,बिमल शर्मा, रितु केडिया,मनीषा लाखोटिया एवम मुंबई एक्सीलेंसी से अध्यक्ष नेहा यादव,नरपत सिंह राजपूत,जगराम मौर्या आदि सदस्यों की सभी कार्यक्रमों में अलग अलग उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button