
साहित्य यात्रा पर साहित्यिक संस्था हृदयांगन परिवार
मुंबई। साहित्यिक, सांस्कृतिक,सामाजिक एवं आध्यात्मिक हृदयांगन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष विधु भूषण त्रिवेदी विद्यावाचस्पति संस्था अध्यक्षा देहरादून विद्युत प्रभा चतुर्वेदी मंजू के साथ परिवार के सदस्यों सहित साहित्य यात्रा पर हैं। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप को उन्होंने बताया कि यह यात्रा दिसंबर 2022 संपूर्ण महीने चलने वाली है।साहित्य की यह यात्रा मुंबई से चलते हुए लखनऊ,कानपुर,उन्नाव,प्रयागराज होते हुए देहरादून तक चलेगी।
देहरादून में आगामी फरवरी 2023 में अखिल भारतीय साहित्य सम्मेलन हृदयांगन संस्था के बैनर तले होने जा रहा है जिसकी जानकारी लेते हुए समारोह की तैयारी किस प्रकार हो मंतव्य रखेंगे।संस्था की आजीवन सदस्य और देहरादून अध्यक्षा डा० विद्युत प्रभा के साथ मौन तीर्थ विद्यापीठ उज्जैन के साहित्यिक सम्मान समारोह कार्यक्रम 12,13,14 दिसंबर 2022 में शामिल हुए। साथ में अमिताभ दीक्षित देहरादून और श्रीमती सरोज विधु त्रिवेदी मुंबई ने आचार्य जी के दर्शन किए।
यात्रा के दौरानDenmark की मां Alina, बेटा Rasmus Christene बेटी Katarzyan से मुलाकात हुई। विधु जी ने बताया कि हमारी पुस्तक मां तुम्हे प्रणाम और मंजू जी की पुस्तक समर्पण के स्वर डेनमार्क निवासी को सप्रेम भेंट दिया गया जो रविवार दिनांक 18 दिसंबर को डेनमार्क की धरती पर पहुंच जाएगी और हम सभी का लिखना सार्थक होगा।