
धर्म- समाज
वेसू इलाके में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा
सूरत। आषाढ़ी बिज के दिन सूरत में सात जगहों से रथ यात्रा शुरू हुई, वहीं दूसरी ओर सूरत में एक ऐसा इलाका भी है जहां भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा मुख्य रथ यात्रा के दो दिन बाद शुरू होती है। आज रविवार को वेसू इलाके में मेचलेश सेंटर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू हुई। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
आज वेसू मेचलेश सेंटर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू हुई। जो भक्त मुख्य यात्रा में भगवान के दर्शन नहीं कर सके या इसका लाभ नहीं उठा सके, उन्होंने इस रथ यात्रा का लाभ उठाया और भगवान के दर्शन करें। यह रथ यात्रा वेसू इलाके के विभिन्न इलाकों में गुजरी और बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए।