शिक्षा-रोजगार
एल.पी. सवानी स्कूल पालनपुर के छात्रों ने रचा इतिहास
सूरत। कर्नाटक के बेलगांव में 96 घंटे तक लगातार स्केटिंग कर एल पी सवानी स्कूल पालनपुर के छात्र पटेल चैतन्य और पटेल जीत और स्कूल के स्केटिंग कोच हिरेन सोलंकी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली है।
बर्फ, सर्दी, बुखार और पैरों से खून बहने के बावजूद उन्होंने स्केटिंग करना जारी रखा और तीन महीने के जजमेंट के बाद उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली।
जिसके लिए एल.पी. सवानी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन मावजीभाई सवानी और वाइस चेयरमैन धर्मेंद्रभाई सवानी ने सभी छात्रों को बधाई दी। स्कूल के निदेशक केतन नागरेचा और प्राचार्य डॉ. क्षितिज पटेल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।