कपड़ा बाजार में लंग जांच शिविर : लंग की सेहत को बेहतर बनाए रखने के उपायों के बारे में लोगों को किया जागरूक
लंग जांच शिविर का 70 से ज्यादा लोगों ने लाभ उठाया
सूरत। दुनियाभर में तेजी से बढ़ते प्रदूषण का शरीर के जिन अंगों पर सबसे ज्यादा असर देखा जाता रहा है- फेफड़े उनमें से एक हैं। फेफड़ों में होने वाली किसी भी तरह की समस्या का असर ऑक्सीजन की आपूर्ति को बाधित कर सकता है, जिसका पूरे शरीर की सेहत पर नकारात्मक प्रभाव देखा जाता है। शरीर के इस अति महत्वपूर्ण अंग की सेहत पर अक्सर हम सभी बहुत ध्यान नहीं देते हैं, जिसके कारण दिक्कतें बढ़ सकती हैं।
आज गुरुवार 22 जून को लंग चेकअप शिविर मिलेनियम मार्केट के प्रांगण में साकेत ग्रुप के सहयोग से सनसाईन ग्लोबल हॉस्पिटल द्वारा 11 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया गया। जिसमें डॉक्टरों द्वारा लोगों की जांच के गई। वहीं प्रोजेक्ट सूरत के कार्यकर्ताओं ने की सेवा दी।
साकेत ग्रुप के सावर प्रसाद बुधिया ने बताया कि प्रदूषण के बढ़ते जोखिम को ध्यान में रखते हुए फेफड़ों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना महत्वपूर्ण है। फेफड़ों की बढ़ती बीमारियों को कम करने और इस अंग की सेहत को बेहतर बनाए रखने के उपायों के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से लंग जांच शिविर का आयोजन किया गया। 70 से ज्यादा लोगों ने इसका लाभ उठाया। जांच करने वाले लोगों को भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन देने वाले मनी प्लांट भी भेंट स्वरूप दिए गए।
डॉक्टर ने बताया कि हमारे शरीर में एक प्राकृतिक रक्षा प्रणाली है जिसे फेफड़ों की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है, ये गंदगी और कीटाणुओं से फेफड़ों को सुरक्षित रखने में मदद करती है। हालांकि हमारे दिनचर्या की कई आदतों के कारण फेफड़ों की सेहत प्रभावित होती जा रही है, जिसपर सभी लोगों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस अवसर पर गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।