सूरत में लग्जरी बस बनी आग का गोला , महिला की मौत
निजी लग्जरी बस यात्रियों को लेकर सूरत से भावनगर जा रही थी
सूरत: वराछा इलाके में मंगलवार रात हीरा बाग सर्कल के पास अचानक निजी लग्जरी बस में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। चालू बस में एसी कॉम्प्रेशर में शॉर्टसर्किट के बाद ब्लास् हुआ और देखते ही देखते पूरी बस आग को गोला बन गई। इस घटना में एक यात्री महिला की मौत हो गई और चार अन्य यात्री झुलस गए। पुलिस और फायर बिग्रेड के जवान घटना स्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू किया। इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई।
सूरत के वराछा इलाके के हीराबाग सर्कल में रात पौने दस बजे एक निजी लग्जरी बस राजधानी स्लीपर कोच में आग लग गई। घटना में एक महिला की मौत हो गई। आग लगने के वक्त बस में कुल 15 यात्री सवार थे। बस सूरत से भावनगर जा रही थी। सूरत की मेयर हेमाली बोघावाला स्मीमेर अस्पताल पहुंचीं और घायलों से मुलाकात की। इसके अलावा सूरत की सांसद दर्शना जरदोश ने घटना पर दुख जताते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था। जिसमें घायलों को इलाज कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।
સુરત ના હીરાબાગ વિસ્તારમાં ખાનગી ટ્રાવેલ્સ ની બસમાં આગ લાગતાં અંદર સવાર પેસેન્જર નું કમનસીબે મોત નીપજ્યું છે એ જાણી ઘણું દુઃખ થયું.
સ્થાનિક તંત્ર ને યોગ્ય પગલાં લેવાની અને ઘાયલ ને તાત્કાલિક સારવાર મળે તે માટે સુચના આપી.
— Darshana Jardosh (@DarshanaJardosh) January 18, 2022
लग्जरी बस के चालक के अनुसार योगीचौक से लग्जरी बस चलाते समय एक बाइक सवार ने मुझे ओवरटेक कर निकट आया और कहा कि तुम्हारी बस के पीछे के हिस्से से धुंआ निकल रहा है। जिससे मैंने तुरंत बस रोकी और पीछे जाकर देखा। इतने में तो आग फैल गई। इस बस में 1×2 स्लीपिंग कोच में एसी सिस्टम लगा था। बस के पिछले हिस्से में दो रैक में डबल बेड वाले बॉक्स थे। ऊपर एक महिला समेत दो लोग बैठे थे। अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में डिब्बे में बैठी महिला जिंदा जल गई।
नवदंपत्ति गोवा से फ्लाइट में सूरत आकर भावनगर जा रहा था, पति घायल
राजधानी ट्रावेल्स की एसी लग्जरी बस में लगी आग की घटना में गंभीर रूप से झुलसा 32 वर्षीय विशाल नारायण नवलाणी स्मीमेर अस्पताल में भर्ती है। विशान मूल भावनगर का निवासी है। विशाल की कुछ दिन पहले ही तान्या नामक युवती से शादी हुई थी। नवलाणी दंपति गोवा घुमने गए थे और मंगलवार को गोवा से फ्लाइट से सूरत पहुंचे थे। राजधानी ट्रावेल्स की बस में भावनगर जाने के लिए बुकिंग की थी। हीराबाग निकट बस में आग लगने से विशाल बुरी तरह झुलस गया। वहीं तान्या की मौत हो गई।