
अखिल भारतीय लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष बने मधुसूदन दादू
नरेश पारीक को संयुक्त महामंत्री बनाया गया
सूरत लघु उद्योग भारती की टीम अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत के नेतृत्व में पानीपत में आयोजित वार्षिक आम सभा (एजीएम) में भाग लेने के लिए प्रवास पर है।
यह तीन दिवसीय वार्षिक बैठक संपन्न हुई, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर, आरएसएस के सह सरकार्यवाहक डॉ. कृष्ण गोपाल, संगठन महामंत्री प्रकाश गुप्ता, और हरियाणा बीजेपी प्रभारी सतीश जी पूनिया उपस्थित रहे।
इस बैठक में लघु उद्योग भारती के अगले दो वर्षों के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें मधुसूदन दादू को अध्यक्ष, ओमप्रकाश गुप्ता को महामंत्री और नरेश पारीक को संयुक्त महामंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है। प्रवास में साथ में सतीश सवाणी, रामअवतार पारीक, विजय मांगुकिया, रमेश राठी, विनोद सारस्वत, पंकज शर्मा, शयाम तावणीया, बटुक जीवणी, वीरेंद्र राजावत उपस्थित रहे।



