
आईपीएल की प्रेक्टिस के लिए महेन्द्रसिंह धोनी, बालाजी और रायडु सूरत पहुंचे
चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रेनिंग केम्प की सूरत में शुरूआत
चेन्नई सुपर किंग्स ने सूरत में अपना ट्रेनिंग केम्प लगाया है। धोनी के अगुवाई में सीएसके के खिलाड़ी सात मार्च से लालभाई कॉन्ट्राक्टर स्टेडियम में प्रेक्टिस शुरू करेंगे। प्रेक्टिस दौरान स्टेडियम के स्टाफ को ग्राउंड पर जाने की मंजूरी नहीं दी जाएगी।
केम्प दौरान चेन्नई टीम वॉर्म अप मेच भी खेलेंगी। पूरी टीम बायो बबल में रहेंगी। महेन्द्रसिंह धोनी के साथ बालाजी और अंबाती रायडु भी देर शाम सूरत पहुंचे।
आईपीएल टी 20 लीग की 15 वीं सीजन अब करीब आ चुकी है और हर फ्रेन्चाइजी अपनी तैयारी में व्यस्त है। सभी टीमें 14 मार्च से प्रेक्टिस शुरू कर देंगी।
दूसरी ओर लीग के प्रथम हाफ में 26 मार्च से 15 अप्रैल तक 25 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा। दूसरे हाफ में प्रेक्षकों की संख्या में बढ़ोत्तरी करने का फैसला कोविड 19 की स्थिति को ध्यान में रखकर लिया जाएगा।
हर खिलाड़ी को मुंबई पहुंचने के 48 घंटे पहले कोरोना टेस्ट करना होगा। खिलाड़ियों के लिए मुंबई में 10 और पूने में दो होटल बुक की गई है।
खिलाड़ी और सहायक स्टाफ को बायो बबल में प्रवेश करने से पहले तीन से पांच दिन क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा। इस बार 12 डबल हेडर मुकाबला होगा और 10 टीमों को दो ग्रुप में रखा गया है।