हाइ हील्स में मलाइका अरोरा का बिगड़ा बेलेंस, देंखे वीडियो
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने फैशन लुक स्टाइल को लेकर मलाइका अरोरा हमेशा चर्चा में रहती है। उनके ग्लेमरस फोटो तो कभी उनकी स्टाइल के फैंस दिवाने है। हाल ही में मलाइका अरोरा का एक वीडियो सोशल मीडिया में बहुत वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देख सकते है कि मलाइका कार से नीचे उतरते ही अपना बेलेंस खो देती है, लेकिन उचित समय पर उनकी टीम का एक सदस्य उसे संभाल लेता है।
View this post on Instagram
इसके बावजूद मलाइका स्टाइल और आत्मविश्वास में कमी नहीं आती है। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। फैंस भी वीडियो पर कोमेंट कर रहे है। मलाइका की बात करें तो मलाइका इन दिनों इन्डियाज बेस्ट डांसर शो की जज कर रही है। इस दौरान कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। आपको बता दें कि मलाइका एक सफल बिजनेस वुमन है। इसके अलावा फिटनेस और एक अच्छी मोडल है। उनके गीत छैया छैया और मुन्नी बदनाम हुई आज भी लोगों के जुबान पर है।