सागर शॉपिंग सेंटर के मलानी पिता – पुत्र ने की लाखों की धोखाधड़ी
सूरत। रिंगरोड सागर शॉपिंग सेंटर में मलानी ट्रेडिंग कंपनी के नाम से कपड़ा दलाली, आड़तिया और बड़े पैमाने पर कपड़ा का कारोबार करने वाले मलानी पिता पुत्र ने 17 व्यापारियों से कुल 38 लाख 10 हजार का साड़ी सहित माल उधार में खरीदने के बाद पेमेंट नहीं चुकाया और व्यापारियों ने वसूलने पर जान से मारने की धमकी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वेसू नंदनी 1 के पास शुगार रेसीडेंसी निवासी 59 साल के महेशचंद्र पुत्तुलाल जैन रिंगरोड रघुकुल टेक्सटाइल मार्केट में अपर फ्लोर में आदिनाथ सारीज के नाम से कारोबार करते है। अप्रैल 2014 रिंगरोड पर सागर शॉपिंग सेंटर में मलानी ट्रेडिंग कंपनी के नाम से कपड़ा दलाली, आड़त और कपड़ा कारोबार करने वाले मेघा टावर 1 भटार निवासी सुशील मलानी और गोविंद सुशील मलानी ने महेशचंद्र जैन से 3,90,892 और अन्य 16 व्यापारियों से मिलाकर 34,20,105 समेत कुल 38,10,997 का माल उधार में खरीदा था।
तय किए समय मर्यादा में मलानी पिता पुत्र ने पेमेंट का भुगतान नहीं किया और झूठे वादे कर पेमेंट टालते रहे। इस बीच पेमेंट चुकाने से इंकार करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने जिस पार्टी को माल दिया था उस पार्टी से पेमेंट वसूल कर लिया था, लेकिन व्यापारियों को पेमेंट नहीं चुकाकर धोखाधड़ी की। गतरोज महेशचंद्र के शिकायत के आधार पर सलाबतपुरा पुलिस ने मामला दर्ज किया।