
माँ करणी का अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा
विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भक्तों द्वारा किया जाएगा
सूरत। शहर के डुमस रोड स्थित माँ करणी जी के मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राजराजेश्वरी जगदम्बा माँ करणी माताजी के अवतरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भक्तों द्वारा किया जाएगा।
माता करणी के 638वे अवतरण दिवस पर सोमवार 29 सितंबर को शाम 7:15 बजे माताजी की महाआरती की जाएगी। तत्पश्चात 8:15 बजे से माताजी का महाप्रसाद सभी भक्त ग्रहण करेंगे। महाप्रसाद के पश्चात माताजी के भजन जिन्हें राजस्थान में चिरजा कहा जाता है उनका रसपान उपस्थित श्रोता करेंगे।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बजरंग सिंह कविया ने बताया कि राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन गायक शंकरदान बिठू ओर रतनदान बारहठ अपनी स्वर लहरियां बिखेरेंगे। इन कार्यक्रमो में जिलाधीश सौरभ पारधी तथा पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत अतिथि विशेष के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इससे पूर्व 28 तथा 29 को सूरत के विभिन्न क्षेत्रों से पैदल यात्री मां करणी मन्दिर में घोग लगाने पहुंचेंगे। सचिन, पांडेसरा, बडोद व गोड़ादरा आदि स्थानों से माताजी के भक्त पैदल करणी माता मंदिर पहुंचेंगे। श्री करणी माता मंदिर एयरपोर्ट के सामने सीबी पटेल ग्राउंड के रामायण फार्म हाउस में स्थित है, जहा पर प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से आयोजित होता है।
पत्रकार वार्ता के दौरान बजरंग सिंह कविया, सांवर प्रसाद बुधिया, ललित शर्मा, सन्तोक नाहर, चंपालाल बोथरा, विक्रम सिंह शेखावत, भवानी सिंह कविया, दिनेश जैन, भाविन पटेल, गौतम जैन उपस्थित रहे।